हर सफाई कर्मचारी ने ठाना, नहीं घुसने देगे कोरोना वायरस

 हर सफाई कर्मचारी ने ठाना, नहीं घुसने देगे कोरोना वायरस

सुरेन्द्र सिंह गहलोत

कानोड़। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जब पूरा गांव-नगर घर में सहमा सा कैद है, तब नगर में इस फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर निकलते हंै नगरपालिका के कर्मचारी। किसी के चेहरे पर न कोई बीमारी का भय है और न कोई संशय। बस एक ही भावना है, आम नागरिकों को इस बीमारी से बचाना है।
जब यह फायर-ब्रिगेड निकलती है तो 30 मीटर दूरी तक दवा का छिड़काव कर देती है। इस का संचालन चार कर्मचारी कर रहे हैं। नगरपालिका कानोड़ द्वारा इसको लिक्विड हाइपो-क्लोराइड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टीम द्वारा बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, बापू बाजार, सदर बाजार, सब्जी मंडी, सूरजपोल, शनिदेव मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाईज किया गया है। इसके अलावा यह टीम गली मौहल्लों में पहुचने के लिए भी प्रयासरत है। उत्साहित कर्मचारी बताते हैं कि, इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव ही हमारी सामूहिक जिमेदारी है।
पीएम के आह्वान पर जलाए दीप
कानोड़ नाहरपुरा वासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक 9-9 दीप जलाकर कोरोना को देश से भगाने में एकजुटता दिखाई। पूरे नगर में घर के दरवाजे और बालकनियों में दीप जलाए गए।
लोगों का कहना था कि, इससे सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ। साथ ही इससे मिलने वाली उर्जा से कोरोना को हटाने में मदद मिलेगी। लोगों ने प्रधनमंत्री के अपील पर कोरोना वारयस रूपी रोग के अंधकार को दूर करने के लिए अपने घरों की बालकनियों और मुख्य द्वार पर घी सरसों या तेल के दीपक जलाए वहीं युवाओं ने मोमबत्ती मोबाइल के फ्लेश लाईट में भी इस वैदिक दीपयज्ञ में अपना योगदान दिया।
नाहरपुरा गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
वल्भनगर उप खंड के अमरपुरा जागीर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नाहरपुरा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव उप सरपंच गणेश लाल जाट, जागरूक कार्यकर्ता भैरू सिंह राठोड़ अमरपुरा एवं सत्यनारायण सिंह रावत नाहरपुरा द्वारा बचाव दवा का छिड़काव किया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post