श्री केशरियानाथ जी का जन्मोत्सव एवं विशाल मेला

 श्री केशरियानाथ जी का जन्मोत्सव एवं विशाल मेला

कानोड़-(नाहरपुरा), सुरेन्द्र सिंह गहलोत। गोमती तट लूणदा जिला-उदयपुर के स्थान पर श्री केसरिया नाथ की पूजा अर्चना सुबह जल व् दुग्ध अभिषेक केसर पुष्प के साथ हुई। केसर पूजा दोपहर को हुई।
केसरिया नाथ के श्री विग्रह को पालकी में विराजित किया गया। इसमें क्षेत्र भर के हजारों श्रदालुओं ने भाग लिया। चांदी सोने से जडि़त मनोहारी श्रंगार धारण करवाया गया। मेले में भगवान की 4 बजे मंदिर से शोभायात्रा निकाली, जिसमें घोड़े, इन्द्र ध्वज और समाजजन बैंड-बाजों के साथ चल रहे थे। जैसे ही रथ के पहिए आगे बढ़े श्रद्धालुओं ने भगवान केशरिया नाथ जी के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
केसरिया रथ ने दिए शुभ संकेत, भक्तों ने लगाए जयकारे
केशरिया नाथ मेले के दौरान पगल्या जी परिसर में मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने चाय, लोहा, मनिहारी एवं घरेलू सामान की दुकाने लगाई, जिसमें आने वाले मेलार्थियों ने दिन भर लुफ्त उठाया। मेले में महिलाओं ने प्रसाधन और जरूरत के सामान की खरीददारी की। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी जोशी ने पुलिस बल की व्यवस्था की।
इस अवसर पर मेवाड़ रावत राजपूत महासभा के अध्यक्ष-नाथू सिंह माता-मंगरी, सरंक्षक मंडल अध्यक्ष-बाबु सिंह बोड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष गुलाब सिंह सरेडी, प्रचार मंत्री (सचिव) ट्मु सिंह नपानिया, कोषाध्यक्ष वाल सिंह भरडीया, जमादार धुल सिंह नाहरपुरा, मंत्री खेत सिंह सगतडी (बम्बोरा), उपाध्यक्ष धर्म सिंह पिन्डोलिया सहित समाजजन एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post