शीतला सप्तमी पर भरा मेला

 शीतला सप्तमी पर भरा मेला

गोगुन्दा, गोपाल जैन। उदयपुर जिले के गोगुंदा में शीतला सप्तमी पर शीतला माता परिसर में मेले का आयोजन किया गया। वहीं शीतला माता मंदिर में सुबह से ही महिलाओं ने सज-धज कर शीतला माता की पूजा कर कथा सुनी।
पारंपरिक परंपरा के अनुसार शीतला माता को ठंडा नैवेद्य का भोग चढ़ाकर महिलाओं ने माता से घर परिवार, बच्चों के लिए सुख शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने अपने अपने समूह के मुताबिक माता शीतला की पूर्ण विधि विधान से दही और कुमकुम का तिलक लगाकर पूजन किया। साथ ही मंगल गीत गाए, कथा सुनी और सभी महिलाओं ने एक दूसरों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को घरों में खट्टा मीठा ओलिया, लपसी, मीठा ढोकला व ठण्डी सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए। शीतला माता के भोग लगाने के बाद इन व्यंजनों को खाने खिलाने का क्रम दिन भर चलता है और एक दूसरे के घर जाकर ओलिया खाया जाता है। इस मेले में गोगुन्दा सहित आसपास के हजारों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post