लॉकडाउन में उपसरपंच ने ये क्या किया?

 लॉकडाउन में उपसरपंच ने ये क्या किया?

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम द्वारा दोवड़ा थाना सर्कल के रामगढ़ गांव में ताश के पत्तों पर रुपयों को दांव लगाकर जुआ खेलते (उप सरपंच) पवन कलाल रामगढ़, नटवर कलाल नांदली अहाड़ा, प्रकाश कलाल रामगढ़, प्रवीण कलाल रामगढ़, मनोज कलाल रामगढ़, प्रेमनाथ व हितेश को गिरफ्तार कर करीब 9570 रुपये राशि बरामद कर पुलिस थाना दोवड़ा को सुपुर्द किया।
टीम सदस्य -पुष्पराज सिंह, धर्मवीर सिंह, नवीन सोहन, मुकेश, महावीर, यशपाल, मानशंकर व चालक पंकज शामिल थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post