रुद्रा धार्मिक समिति चाहरा-भोंगरा ने चिकित्सा स्टाफ का किया सम्मान

 रुद्रा धार्मिक समिति चाहरा-भोंगरा ने चिकित्सा स्टाफ का किया सम्मान

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ रहे चिकित्सा स्टाफ का धन्यवाद करते हुए रविवार को गांव चाहरा-भोंगरा में रुद्रा धार्मिक समिति के तत्वावधान में नौनेरा स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर तेजवीर सिंह व उनके अन्य सहयोगियों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही कोरोना जैसी महामारी के समय में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा के लिए उनके कार्य की सराहना की गई।
रुद्रा धार्मिक समिति चाहरा-भोंगरा के सदस्य दिगंबर शर्मा ने बताया कि इस समय पूरे देश में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन है और सभी लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ रहे हैं वहीं चिकित्सा स्टाफ द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस से संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। जिसके लिए कोरोना युद्धवीरों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रविवार को रुद्रा धार्मिक समिति के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र नौनेरा पर कार्यरत डॉक्टर तेजवीर सिंह व उनके सहयोगियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके कार्य की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सोशियल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करते हुए समिति के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post