महिलाओं ने खाली मटके हाथों में लेकर किया विरोध

 महिलाओं ने खाली मटके हाथों में लेकर किया विरोध

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशोरपुरा के मजबूर ग्रामीण लॉक डाउन में कहां से लाए पानी… सैकड़ों बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। समस्या सुनने वाला कोई नहीं। लॉक डाउन के तीसरे चरण व ऑरेंज जॉन में आने के बाद पिछले काफी समय से पेयजल की गंभीर समस्या को झेल रहे किशोरपुरा की ढाणियों के लोग हाथों में खाली मटके लेकर अपने घरों से बाहर सड़क पर आ गए।
पानी की मांग को लेकर गुस्साए महिला और पुरुषों ने सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विरोध जताया। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि गांव की देवनारायण डूंगरी पर दो बड़ी टंकियां बनी हुई हैं जिनसे आस-पास की ढ़ाणियों में पानी सप्लाई होता था। पिछले 5 महीने से गांव की नलकूपों का पानी सूख गया हैं। जिसके बाद से भोपा की ढाणी, बांकली, गधसिंह वाली, भादरसिहवाली, खोखरियावाली, धाबाइयों की ढाणी, नवडा, डेरियावाली, पापडियावाली, चौढाणी, रावलयाली सहित कई ढाणियों में जल संकट गहरा गया है। स्थिति यह है कि लोगों के घरों की नल में पानी तो दूर की बात हैं, ढाणियों में बनी पेयजल की टंकिया भी सूखी पड़ी है।
राजेश खटाना ने बताया कि ढाणियों में अधिकतर लोग गरीब कामगार है वो 400 रुपए देकर टैंकर डलवाने में सक्षम नहीं है। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने शासन प्रशासन से मांग की है कि गर्मी की इस तपती धूप मे लॉक डाउन के बीच समय रहते मजबूर ग्रामीणों के लिए टैंकर लगवाएं जिससे पानी की समस्या दूर की जाए अन्यथा मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर सुरजाराम बांकली, चोखाराम सैनी, राजू सैनी, कैलाश सैनी, महेंद्र खटाना, भादरमल खटाना, रणजीत सैनी, जीना सैनी, छगन लाल, पप्पू राम सैनी, सुनील सैनी, भागू सैनी, सुभाष सैनी, राजेश खटाना, शिम्भु सैनी, महेश सैनी, किशन सैनी, गोरुराम सैनी, राजकुमार सैनी, नेतराम सैनी, मोहर सिंह, कमलेश सैनी, विकास सैनी, महिपाल सैनी, पिटूं सैनी, शीशराम सैनी, माली देवी, प्रभाती देवी, मनी देवी, कोशल्या देवी, आची देवी, बाली देवी सहित महिला व पुरुष मौके पर मोजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post