परिंदो के लिए लगाए 11 परिंडे

 परिंदो के लिए लगाए 11 परिंडे

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाये। शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा मार्केट, सेड का मोहल्ला, पुराना दिल्ली रोड, वार्ड नंबर 12 में पेड़ों पर परिंडे बांधकर पानी डाला तथा चुग्गा पात्र भी लगाए।
इस मौके पर मंडोवरा ने कहा कि गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रमेश महंत, समाजसेवी सूरजमल खुडानिया व राजेंद्र सैनी ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी नगर पालिका क्षेत्र में 21 परिंडे लगाने का संकल्प लिया है और वार्ड नंबर 12 में लगाए गए परिंडो में समाजसेवी सूरजमल खुडानिया, राजेंद्र सैनी, मोहनलाल खुडानिया व चंदन मंडोवरा ने रोज पानी डालने का व दाने डालने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान नरेश खुडानिया, सौरव मंडोवरा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post