डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पत्रकार की मां के निधन पर पूर्व प्रधान ने जताया शोक
जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज। गत दिनों कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार रतन वशिष्ठ की मां के निधन के चलते शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रधान जलीस खान ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद गौड़ ने बताया कि जुरहरा कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार रतन वशिष्ठ की मां के निधन के चलते शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रधान पंचायत समिति कामां जलीस खान ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनको ढांढस बंधाया। इस अवसर पर त्रिलोक चंद गौड़, वरिष्ठ पत्रकार विपिन कुमार जैन, सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।