डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित
डूंगरपुर (लालशंकर रोत )। एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से डूंगरपुर शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भामाशाहों का सहयोग लेकर कर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के हाथों सभी समुदाय के 40 जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया गया।
इस मौके पर डॉ. महेश पुकार ने वहां पर उपस्थित लोगों को मास्क वितरित कर उन्हें अपने मकान में ही रहने की सलाह दी। जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के लोगों से अपील की है कि आप इस वायरस के प्रभाव से डूंगरपुर शहर को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जो लॉकडाउन किया गया है उसकी पालना कर प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर ने जो राशन वितरण का निर्णय लिया है वो एक मिसाल है। शहर की अन्य एन जी ओ को भी इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। ग्रुप की ओर से पुलिस के जवानों के लिए जो इस काम में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं उनके लिए भी 50 पैकेट भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल, असलम मुलतानी, संदीप सेठिया, इसाक, अनिस मोहम्मद, रिजवान कुरैशी एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे। ग्रुप की ओर से आने वाले दिनों में भी राशन वितरित किया जाएगा।