गर्मी के मौसम में स्वाद को नयापन देंगे ये मीठे पकवान

 गर्मी के मौसम में स्वाद को नयापन देंगे ये मीठे पकवान

मौसम कोई भी हो मीठा खाने का मजा हर समय आता है। वो बात अलग है कि कुछ लोगों को मीठा पसंद नहीं होता लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं। हर मौसम में अलग-अलग तरह के मीठे डेजर्ट दिल खुश कर देते हैं। हालांकि स्वास्थ्य और वजन का ध्यान रखते हुए मीठा अधिक भी नहीं खाना चाहिए। ऐसे में हम आपको गर्मियों के मौसम में फलों से बनने वाले ऐसे संतुलित डेजर्ट की विधि बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गर्मियों में खाने के बाद बेहिचक खा सकते हैं। कम कैलोरी होने के साथ ही ये काफी स्वादिष्ट होते हैं और आपके मीठे की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं।


सेब और किशमिश डेजर्ट
इसके लिए सबसे पहले एक सेब में किशमिश भर लें। फिर इस पर दालचीनी छिड़कें और इसके ऊपर 1/4 कप फैट-फ्री वनिला दही डाल कर इसे माइक्रोवेव में कुछ देर बेक होने के लिए रख दें। माइक्रोवेव से निकालते ही सेब की इस स्वादिष्ट मिठाई का आप स्वाद लें।


फ्रूट आइसक्रीम

एक स्कूप जमा हुआ फ्लेवर्ड दही लें, इसमें एक स्कूप नो-शुगर शर्बत और अलग-अलग तरह के कई कटे हुए फल (आम, खरबूजे, स्ट्रॉबेरी) मिलाएं और आखिर में कम फैट वाले क्रीम और डार्क चॉको चिप्स डालें। फल, दही और ड्राईफ्रूट्स के इस्तेमाल से बानी ये स्वीट डिश स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिहाज से ठीक भी है।


अखरोट और खजूर से बना डेजर्ट

क्रश्ड अखरोट के 8 हिस्से और बिना बीज के 4 खजूर को काटकर, एक कप फेंटे हुए दही में मिलाएं। फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच शुद्ध मेपल सिरप मिलाएं और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। आप लंच या डिनर के बाद इस स्वादिष्ट डेजर्ट का मजा ले सकते हैं।

गाजर का डेजर्ट

सबसे पहले गाजर को छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसमें शहद या मेपल सिरप डालकर, गाजर के टुकड़ों पर अच्छी तरह लगाएं। फिर नारियल के बुरादे में इन्हें लपेट लें और आपकी स्वादिष्ट मिठाई तैयार। ये दांतों के लिए अच्छा होने के साथ ही नियमित मिठाई की तुलना में अधिक पोषक होता है।


संतरे का डेजर्ट

संतरे के रस में केले के टुकड़े डुबोएं। केले को संतरे के जूस में डुबोने के बाद इस पर नारियल के बुरादे, मूंगफली के छोटे-छोटे टुकड़े या क्रश्ड अनाज (सिरिअल्स) डालें और केले की इस स्वादिष्ट डेजर्ट का आनंद लें।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post