डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
खोरी में मोहनकुई धाम पर चादरपोशी कार्यक्रम आयोजित, विशाल भण्डारे में पाई पंगत प्रसादी
शाहपुरा (जयपुर), विजय सिंह। खोरी ग्राम स्थित मोहनकुई धाम पर त्रिवेणी धाम के खोजीद्वाराचार्य संत श्री रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में मंगलवार को हरिओमदास महाराज का चादरपोशी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों साधु संतो समेत ग्रामीणों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
चादरपोशी कार्यक्रम में संत मंडलो से पधारे साधु संतो को दक्षिणा व चादरभेंट कर विदा किया गया। जानकारी के अनुसार मोहनकुई धाम पर चादरपोशी एवं भंडारा कार्यक्रम से पूर्व मंदिर परिसर मे पंडित विद्वानो द्वारा रामायण पाठ, वाल्मीकि सुंदरकांड, तुलसीकृत सुंदरकांड व हवन किया गया । इस अवसर पर शाम 4.15 बजे त्रिवेणी धाम खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल महाराज एवं विभिन्न मंडलो से पधारे साधु संतो ने विधी विधान से हरिओम दास महाराज की चादरपोशी की। इस मौके पर भामाशाह पंडित खेमचंद जोशी ने महाराज को कंबल ओढा कर चादरपोशी की। सभी पंडित विद्वानों को एक- एक जाकिट, कंबल और पांच जोडी कपड़े भेंट में दिये गये। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
विभिन्न मंडलो से पधारे साधु संत
चादरपोशी कार्यक्रम पर हरिदास महाराज, भींवादास महाराज, किशनदास महाराज, शत्रुध्नदास महाराज, रामशरणदास महाराज, रामबिहारीदास महाराज, प्रभुदास महाराज, प्रहलाद दास महाराज सहित अन्य धार्मिक स्थलो से पधारे साधु संतो को हरिओम दास महाराज द्वारा चादर व दक्षिणा भेंट कर विदा किया गया।
इस मौके पर आयोजित भंडारे मे खोरी,शेरपुरा, बिदारा,राजपुरा,अमरपुरा ,शाहपुरा देवीपुरा समेत चारो तरफ के आसपास के हजारो लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। चादरपोशी के कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्रसिंह, डाँ.विकास यादव, ठेकेदार सुल्तान यादव, लल्लूराम, रामेश्वर ताखर, बनवारी ठेकेदार, हनुमान यादव, पंडित खेमचंद जोशी, बंशीधर कुडावत, धर्मपाल यादव, हनुमान ढबास, धोलू घोघड, बाबूलाल यादव, दामोदर गुप्ता, रामकुंवार कुमावत, गिरधारी अग्रवाल, संतोष आफरिया,शंकर सेठ, भैरूलाल जौशी,भागीरथ हलौला,शिम्भू कुमावत,रामकरण रावत,मुरलीधर लोमोड,महेश पारीक समेत अन्य लोगो ने व्यवस्था बनाने मे सहयोग प्रदान किया।