कोरोना वायरस से निपटने के लिए उदयपुरवाटी प्रशासन अलर्ट

 कोरोना वायरस से निपटने के लिए उदयपुरवाटी प्रशासन अलर्ट

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल। जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है वहीं झुंझुनूं में कोरोना के 3 पॉजीटिव केस मिलने पर पूरे जिले में लोगों में दहशत देखी जा रही है। वहीं कोरोना वायरस को मात देने के लिए उदयपुरवाटी नगरपालिका प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नगर पालिका प्रशासन की तरफ से पालिका के एसआई विष्णु सरपटा ने टीम के साथ कस्बे के अधिकांश वार्डो में हाइपोक्लोराइड स्प्रे के जरिए सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में हाइपोक्लोराइड दवा का स्प्रे के जरिए छिड़काव करवाया पालिका के विष्णु सरपटा के अनुसार नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की नहीं लडऩे की जरूरत है वहीं सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है। नगर पालिका प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कस्बे के अधिकांश वार्डो में हाइपोक्लोराइट दवा का स्प्रे के जरिए छिड़काव किया वहीं पालिका में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा भी अधिकांश स्थानों पर स्प्रे के जरिए छिड़काव करवाया गया।
इनका कहना है…..
कस्बे में हाइपोक्लोराइड दवा का स्प्रे के जरिए अधिकांश वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव करवाया गया। लोग अपने वार्डों में व अपने घरों के सामने साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां पूरी की गई है।
सुरेश कुमार वर्मा
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदयपुरवाटी

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post