डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराए पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स व फेसशीट
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
गुढागोडज़ी कस्बे के सीएचसी में कोरोना योद्धाओं चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों को बेशकीमती सामग्री उपलब्ध कराई गयी।
स्व. जीवनी देवी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के संचालक डॉ. आशुतोष मीणा, डॉ. प्रेम जेफ नयाबास, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी भीम कैमला, नितन जेफ, अभिषेक मीणा, तहसीलदार गोपाल शर्मा, सुशील मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश मेघवाल तथा विजेंद्र सिंह गुढा ने कोरोना महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं को अस्पताल प्रभारी मोहनलाल सौखरिया, डॉ. विकास कटेवा तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को करीब 10 पीपीई किट, 100 फेसशीट, 200 सेनेटाइजर, 125 फेस कवर ग्लव्स व 400 मास्क वितरित किए हैं।