डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कस्बे में वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह से हो रहा सफल
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
जुरहरा कस्बा क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी व आमजन की जागरूकता से वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह सफल साबित हो रहा है जिससे क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लग रहा है।
क्षेत्र में इक्का-दुक्का केसों को छोड़कर कोरोना के केस सामने नहीं आ रहे हैं जिसका कारण क्षेत्र के आमजन व व्यापारियों द्वारा सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करना व सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का मुस्तैदी के साथ पालन करना है। वहीं जुरहरा थाना पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ वीकेंड कर्फ्यू का पालन कराने में सफल हो रही है।
जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बे में व्यापारियों द्वारा वीकेंड कर्फ्यू की पूरी तरह पालना व कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी के पालन व जुरहरा थाना पुलिस की मुस्तैदी से कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं काफी हद तक क्षेत्रवासी इन प्रयासों में सफल भी हो रहे हैं जिससे जुरहरा कस्बा क्षेत्र में बहुत कम केस सामने आ रहे हैं।
आमजन की जागरूकता के चलते जुरहरा कस्बा क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए क्षेत्रवासी पूरी तरह से तैयार हैं और काफी हद तक क्षेत्रवासी अपने इस प्रयास में सफल भी साबित हो रहे हैं। जुरहरा थाना अधिकारी राजवीर सिंह द्वारा भी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।