डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एसपी यादव को एमएमबी ग्रुप ने दी विदाई
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
डूंगरपुर जिला पुलिस एसपी जय यादव का स्थानांतरण कोटा होने पर एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान बाबा की दरगाह पर उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक जनाब जय यादव के दरगाह पहुंचने पर एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने इस्तकबाल किया एवं मस्तान बाबा के मजार पर चादर शरीफ एवं अकीदत के फूल पेश कर देश व दुनिया में अमन चैन कायम रखने दुआ मांगी, इसके पश्चात ग्रुप की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक जनाब जय यादव को फूल माला एवं शाल ओढ़ा कर उनके द्वारा ग्रुप के कार्यक्रम में शिरकत किये गये यादगार पलों की एक तस्वीर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी, हाजी अब्दुल गफ्फार, संदीप सेठिया, मोहम्मद साबिर मकरानी, अब्दुल करीम मकरानी तथा एहमद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।