डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
प्रेम शंकर मीणा को विद्या वाचस्पति की उपाधि
उदयपुर, नारायणलाल मीणा।
मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर के हिंदी विभाग के शोधार्थी प्रेम शंकर मीणा को विद्या वाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई।
‘हिंदी कहानियों में देश-विभाजन की विभीषिकाÓ विषय पर बीते पांच वर्षों से शोध कर रहे मीणा ने यह कार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौडग़ढ़ के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) श्रीप्रभा शर्मा के निर्देशन में पूरा किया। ऋषभदेव तहसील के भरदा गांव से पीएचडी करने वाले पहले व एकमात्र व्यक्ति मीणा वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलपका में वरिष्ठ अध्यापक (हिंदी) पद पर कार्यरत हैं।
हिंदी भाषा साहित्य के कई प्रसिद्ध रचनाकारों की देश-विभाजन की विभीषिका पर रची गई कहानियों को आधार बनाकर किए गए अपने शोध में निष्कर्ष सामने आया कि विभाजन की त्रासदी ने भारतीय समाज एवं संस्कृति को बुरी तरह प्रभावित किया, जिसका प्रतिबिंब हिंदी की कई महत्वपूर्ण कहानियों में देखा जा सकता है। ये कहानियां इतिहास के उस हादसे से सचेत करती हुई भारत के सभी नागरिकों को धर्म, सम्प्रदाय और जाति का भेद त्याग कर आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। मीणा की इस उपलब्धि से गांव, परिवार व विद्यालय में खुशी है।