डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
श्री व्यापार महासंघ द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प की पहल
टोंक, यश बंसल।
श्री व्यापार महासंघ द्वारा चलाया गया अभियान ‘हमारा व्यापारी, हमारा अभिमानÓ के तहत निरंतर व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवाए जा रहे हैं।
जिसमें अग्रवाल धर्मशाला पर एक बार फिर कैम्प लगवाया गया और इस कैम्प में करीब 430 लोगों के वेक्सीन लगवाई गई और अब तक महासंघ द्वारा लगभग 1250 के करीब व्यापारियों के वैक्सीन लग चुकी है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार बंसल, महामंत्री आनंद बम ने बताया कि अगर आवश्यकता रही तो कैम्प को एक बार फिर लगवाया जाएगा।
अध्यक्ष मनीष बंसल का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे व्यापारी वर्ग के सभी व्यापारियों के टीका लगे कोई भी व्यापारी टीके से वंचित ना रहे। इस दौरान किराना संघ से अध्यक्ष निर्मल जैन, महामंत्री प्रधुवन बम, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, सुनील बंसल, ऋतुराज अग्रवाल, यश बंसल, राजेश मंगल, प्रदीप जैन (आण्डरा), निकेश जैन, गोविन्द अग्रवाल (चिंकी), पवन आण्डरा, अंकुर जैन, राजू सायवाड, प्रवीण, मनोज इत्यादि व्यापारी मौजूद रहे। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए वैक्सीन लगवाई गई। वहीं चिकित्सालय की तरफ से चिकित्सा कर्मी डॉ बत्ती गुर्जर, वेरिफायर नरेंद्र साहू, पवन शर्मा, देवेश गौतम, ऐ एन एम सुनीता चावला, मोहर मीना मौजूद रहे।