डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बैंक क्लर्क के 2557 पदों पर वैकेंसी
नई दिल्ली। आईबीपीएस क्लर्क पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के जरिये 2557 पदों पर भर्ती होने वाली है।
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईबीपीएस क्लर्क आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2020 को खत्म हो जाएगी। IBPS क्लर्क अधिसूचना 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर 1 सितंबर, 2020 को जारी की गई थी। नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया था कि, इस प्रक्रिया के जरिये आईबीपीएस 2557 पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिये उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा और तय कटऑफ को हासिल करने वाले उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा।
इससे पहले आईबीपीएस ने 1557 पदों पर आवेदन मांगे थे लेकिन बाद में बढ़ाकर इसे 2557 कर दिया गया।
आवेदन की आखिरी तारीख: 6 नवंबर 2020
शैक्षणिक योग्यता: सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार जिस राज्य के लिये आवेदन कर रहा है, उसकी क्षेत्रीय भाषा में प्रवीणता हो।
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी और प्रोवीजनल अलॉटमेंट सूची 1 अप्रैल 2021 को जारी की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनीयन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क पदों पर नियुक्तियां होंगी।