डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पेट्रोल -डीजल की बढ़ती मांगों को लेकर केंद्रीय पेट्रोल मंत्री का पुतला फूंका
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने नीम का थाना रोड़ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल -डीजल की बढ़ती हुई मांगों को लेकर केंद्रीय पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा , पार्षद हनुमान सहाय सैनी, नगर महासचिव हनीफ खान व समाजसेवी हंसराज पोषवाल ने कहा कि लगातार 19 वे दिन भी पेट्रोल डीजल की वृद्धि देश में पहली बार हुई है जिसको लेकर ट्रांसपोर्टरों ने 12 परसेंट तक की माल ढुलाई महंगी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढऩे से आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ बढऩे की आशंका है।
सेन समाज के अध्यक्ष श्याम लाल सैन, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा, पवन शर्मा व महेश जाणिया ने कहा कि पेट्रोल डीजल महंगा होने से इसका असर रोजमर्रा के सामान और अन्य उत्पादों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान रहमान खान, जाकिर हुसैन, विकास शर्मा, सुरेश वर्मा, सोनू वर्मा, महावीर गुर्जर व महेश सांसी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।