उदयपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुई प्रवासियों की ट्रेन

 उदयपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुई प्रवासियों की ट्रेन

उदयपुर। संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने का क्रम लगातार जारी है। जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन में हो रही कवायद के तहत रविवार को उदयपुर व आसपास के जिलों से उत्तरप्रदेश के 1422 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन रविवार शाम को 6 बजे वाराणासी के लिए रवाना हुई। इसमें 1458 टिकट बुक हुए थे परंतु इसमें 1422 पैसेंजर ही आये। ऐसेमें 1422 प्रवासी इस ट्रेन से रवाना हुए । यह ट्रेन 1402 किलोमीटर दूरी तय करेगी।
इस ट्रेन में 24 कोचों के माध्यम से इन प्रवासियों को पंजीकरण उपरांत रवाना किया गया। यह ट्रेन चित्रकूटनगर, प्रयागराज और झांसी में प्रवासियों को छोड़ते हुए वाराणासी पहुंचेगी। इन प्रवासियों को अलग अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहां लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर सहित जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और इन प्रवासियों के गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post