व्यापार महासंघ डिस्पेन्सरी को लेगा गोद

 व्यापार महासंघ डिस्पेन्सरी को लेगा गोद

टोंक, यश बंसल।
व्यापार महासंघ द्वारा तख्ता डिस्पेंसरी (प्रजामंडल) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल द्वारा ये आश्वस्त कराया गया कि जल्द से जल्द इस तख्ता डिस्पेंसरी को महासंघ गोद लेगा और डिस्पेंसरी की मरम्मत कर उसमे जो भी कमियां हंै उन कमियों को पूरा कराया जाएगा तथा बेड, डॉक्टर, स्टाफ आदि की व्यवस्था करवाई जाएगी और इस डिस्पेंसरी को वापस पूर्ण रूप से चलाया जाएगा।
अध्यक्ष मनीष बंसल द्वारा जिला प्रशासन, अन्य अधिकारियों व सीएमएचओ डॉ अशोक यादव से मुलाकात कर उनसे तख्ता डिस्पेंसरी के बारे में बात की गयी और सीएमएचओ डॉ अशोक यादव द्वारा ये आश्वस्त कराया गया कि डिस्पेंसरी को चालू करने में डॉक्टर, नर्सेज, दवाइयों की जो भी व्यवस्था चाहिए होगी वो सीएमएचओ द्वारा करवाई जाएगी। महामंत्री आंनद बम्ब, निर्मल छामुनिया, प्रद्युमन बम्ब, राजीव बंसल, सुनील बंसल, अतुल गर्ग, ऋतुराज अग्रवाल, राजू जैन, प्रवीण, मनोज, निकेश, नवनीत बम्ब, गोविंद, यश, टोनी आंडरा आदि ने इस कार्य के अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post