तहसीलदार अनुराग यादव की कार्यवाही से मचा हड़कंप

 तहसीलदार अनुराग यादव की कार्यवाही से मचा हड़कंप

सरकार की एडवाईजरी का पालन करवाने सड़क पर पैदल ही निकले तहसीलदार
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करवाने के लिए तहसीलदार अनुराग यादव कस्बे में स्टाफकर्मियों के साथ सड़क पर पैदल ही निकल पड़े। तहसीलदार अनुराग यादव की कार्यवाही से एक बार तो हड़कंप मच गया लेकिन फिर लोगों की जुबां से तहसीलदार यादव द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना हुई।
कस्बे के लोगों में चर्चा रही कि, सरकार व अधिकारी कोरोना को लेकर सजगता दिखा रहे हैं। वहीं लोग सरकार के निर्देशों को हल्के में ले रहे हंै। यादव ने करीब सौ से अधिक बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान काटते हुये फिर से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए पाबंद किया। तहसीलदर अनुराग यादव ने बताया कि सुबह से तहसील कार्यालय के बाहर बिना मास्क वाले लोगों का चालान पुलिस के सहयोग से कटवाये गये। जिसके बाद में कस्बे के मैन बाजार में कार्यवाही के लिये गये तो दुकानों पर ग्राहक व दुकानदार दोनों ही बिना मास्क के बैठे पाये गये। जिनका चालान काटा गया। वही अगली बार बिना मास्क पाये जाने वाले के खिलाफ महामारी फैलाने का मुकदमा दर्ज कराने की हिदायद दी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post