अजमेर के जिला परिषद चुनावों में आया राजनीतिक भूचाल …….

 अजमेर के जिला परिषद चुनावों में आया राजनीतिक भूचाल …….

भाजपा की जड़ें हिली, भंवर सिंह पलाड़ा ने पलटा पासा, सुशील कंवर पलाड़ा को जिला प्रमुख बनाने के लिए भाजपा को किया बाय-बाय

अजमेर (अजय सिंह)।

कांग्रेस के समर्थन से अजमेर के जिला परिषद पर कब्जा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा एवं वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने एक बार फिर अपनी ताकत और दमखम का अहसास करवाते हुए भारतीय जनता पार्टी की जड़ें हिला दी। लगभग 8 पार्षदों के सहयोग से भाजपा को गुड बाय कह कर कांग्रेस के समर्थन के आश्वासन के बाद जिला परिषद पर अपना दावा ठोक दिया।
कहते हैं राजनीति क्रिकेट की ही तरह अंतिम ओवर तक अंतिम बॉल तक असमंजस की स्थिति का खेल है वही यहां अजमेर के जिला परिषद चुनावों में जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान देखने में आया। भारतीय जनता पार्टी महेंद्र सिंह मझेवला को जिला प्रमुख बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त थी।
ऐसे में भाजपा के ही कद्दावर नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने भारतीय जनता पार्टी का पासा पलटते हुए उसकी बिछी हुई जाजम को ही उधर उछाला और कांग्रेस के समर्थन के आश्वासन के पश्चात भाजपा की पूरी बाजी पलट दी।
भंवर सिंह पलाड़ा ने 8 भाजपा के पार्षदों के सहयोग का दावा किया जिस पर कांग्रेस ने अपना उप प्रमुख बनाने की शर्त पर भंवर सिंह पलाड़ा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समर्थन करने का पूरा आश्वासन दिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post