डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
शेखावाटी में लद्दाख के शहीदों को दी श्रृद्धांजलि
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
गुढ़ागौडज़ी लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष में शहीद भारतीय सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश कुमार सांखला ने की व मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला सचिव महेन्द्र खन्ना थे। कार्यक्रम में बोलते हुए खन्ना ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के अनुसार स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के अभियान की पालना करनी चाहिए।
ट्रस्ट के प्रभारी सांखला ने बताया कि, स्वदेशी अभियान के तहत घर घर जाकर जागरूक अभियान चलाया जाएगा, नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएगी। जिसके तहत प्रत्येक घरों में जाकर स्वदेशी का महत्व समझाया जाएगा। युवा पीढ़ी को साथ लेकर ट्रस्ट चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेगा। कार्यक्रम के पश्चात चीन के बहिष्कार के रूप में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज सांखला स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य विनोद रसगनिया, सुनील शर्मा, मोहन, मोहित, जयदीप शेखावत, मनीष शर्मा, तमन, आदि उपस्थित रहे।
भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रृद्धांजलि
उदयपुरवाटी। भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहम्मद साजिद खान मुगल के नेतृत्व में शाकंभरी गेट के निकट देर शाम सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर भारत चीन सीमा पर ड्यूटी दे रहे भारतीय जवान शहीद हो गए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान प्रदीप कनवा, शाहरुख चौपदार, उत्तम सैनी, शाहरुख खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जुनेद मुगल, शहबाज मुगल, शाहरुख धोबी सहित मौजूद थे।
पचलंगी में मोमबत्ती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी। पचलंगी में पुरानी पुलिस चौकी के पास गलवान वैली में चीन के साथ हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। ग्रामीणों ने कहा कि गलवान वैली में हुई हमारे बहादुर जवानों की शहादत से हमें और हमारे देश को गर्व है। ग्रामीणों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। इस मौके पर मानसिंह डीलर, चांद मीणा, मनु सिंह पचलंगी, प्रमोद कुमावत, लीलाधर डिनवाल, विजय टेलर, अशोक दास स्वामी, अमित सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।