डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सरस्वती स्कूल साईवाड़ के छात्रों ने लहराया परचम
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
साईवाड़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में कस्बे में स्थित श्री सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का माला साफा व मेडल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान समारोह किया गया। संस्था निदेशक अब्दुल गनी कुरेशी ने बताया कि अन्नु सैनी ने 95, हेमेंद्र कुमावत ने 93.50, कोमल हल्दुनियां ने 89.83, मीनल कुमावत ने 88.83, मनीष हल्दुनियां ने 79, मोनिका कुमावत ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया। विद्यालय के शिक्षक प्रेमसिंह शेखावत ने बताया कि विद्यालय ने शाहपुरा परिक्षेत्र में 100 फीसदी व अविश्वसनीय परिणाम देकर नई मिसाल कायम की है। इस दौरान टॉपर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी अतिथियों द्वारा साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ प्रेमसिंह, उगन्ता खटीक, जयप्रकाश सैनी, रजाक कुरेशी, उगन्ता नारनोलिया, अभिषेक सैनी, निलेश शर्मा, महिमा कुमावत का विद्यालय निदेशक अब्दुल गनी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।