डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पंचायत चुनाव में स्काउट गाइड की सेवाएं रही सराहनीय
उदयपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 के दौरान जिले में दिव्यांग व वरिष्ठजन मतदाताओं को सुगम मतदान कराने में भारत स्काउट गाइड के सर्विस वालियंटर सेवाएं नियमित रूप से जारी है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार तृतीय चरण मतदान के दौरान भी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, वरिष्ठजन मतदाताओं को सुगम मतदान कराने, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के सर्विस वालियंटर स्काउट्स एवं गाइड्स की सेवाएं सराहनीय रही।
सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वरिष्ठजन व दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चौयर्स से मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से मतदान कक्ष के बाहर तक लाने-ले जाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, मतदाताओंं को कतारबद्ध कराने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यत: पालना सुनिश्चित करने के लिए विनम्रता पूर्वक अपील कर सराहनीय सेवाएं दी।