रक्तदान कर मासूम की बचाई जान

 रक्तदान कर मासूम की बचाई जान

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर से सूचना मिलने पर 6 वर्षीय कार्तिक को ब्लड की अतिआवश्यक होने पर भारतीय जनता युवामोर्चा नगर कोषाध्यक्ष दिशांत जैन ने तुरन्त प्रभाव से रक्तदान किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर महामंत्री जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि, 3 जून 2020 को बांसवाड़ा निवासी नटवरलाल बांसड के 6 वर्षीय बालक कार्तिक को ब्लड की आवश्यकता होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल तुरन्त प्रभाव से वहां पहुच कर उसकी जानकारी ली और मरीज के लिए ‘एÓ पॉजिटिव खून की आवश्यकता पर युवा मोर्चा नगर कोषाध्यक्ष दिशांत जैन ने जिनका ब्लड भी ्र’एÓ पॉजिटिव था उन्होंने तुरंत रक्तदान कर मरीज का उपचार चालू करवाया और कहा कि आगे भी आवश्यक होने पर युवा मोर्चा हर व्यक्ति के साथ है।
इस अवसर पर मेडिकल विभाग ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी राजेन्द्र सेवक, भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर महामंत्री जिग्नेश वैष्णव, मीडिया प्रभारी लक्ष्यराजसिंह झाला तथा ऋतिक बांसड़ मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post