डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बाबा रेडिमेड एंड स्पोर्ट्स का भव्य शुभारंभ
खेरवाड़ा (उदयपुर)। विजयादशमी के दिन बाबा रेडिमेंट एंड स्पोर्ट्स का भव्य शुभारंभ न्यू फतह टावर रानी- छाणी रोड खेरवाड़ा पर मेघवाल समाज 52 गांव उपकरण खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव समाज अध्यक्ष सोनाराम मेघवाल व ग्राम पंचायत बड़ला सरपंच दिनेश कुमार मीणा ने फीता काटकर किया।
इस प्रतिष्ठान में जेंट्स गारमेंट्स फुटवियर बैग एवं सभी प्रकार की खेलकूद व्यायाम, जिम योगा संबंधित सामग्री उपलब्ध है। शुभारंभ के इस अवसर पर मेघवाल समाज पूर्व अध्यक्ष कालूराम मेघवाल, समाजसेवी समाज उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, प्रोपराइटर- कपिल देव मेघवाल, मगनलाल मेघवाल, नारायण लाल मेघवाल, अखिल राजस्थान मेघवाल समाज उपखण्ड खेरवाड़ा ऋषभदेव के सचिव बाबूलाल मेघवाल, योजना मंत्री रमेश चंद्र मेघवाल, खेल मंत्री संजय कुमार मेघवाल, पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल सहित मेघवाल समाज के प्रबुद्ध जन तथा युवाओं की मौजूदगी रही। उक्त जानकारी पीएलवी एवं मेघवाल समाज के मीडिया प्रभारी चंदूलाल मेघवाल द्वारा दी गई।