डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
प्रज्ञा रही अहिंसा एवं युवा विषयक आनलाइन निबंध प्रतियोगिता में अव्वल
सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी व वर्तमान में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में अध्ययन रत प्रज्ञा विजय सिंह माली ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर 27 मई कोआयोजित अहिंसा एवं युवा विषयक आनलाइन निबंध प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है। इसकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार व नगर के प्रबुद्ध जनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती सुधारों का गुड़ा की निवासी प्रज्ञा बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रही है, वह अभी राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। निबंध लेखन व पेंटिंग में रुचि रखने वाली प्रज्ञा भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनकर नगर को गौरवान्वित करना चाहती है। सादड़ी में प्रज्ञा का ननिहाल भी है। प्रज्ञा अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता पिता को देती है।