सफलता का माइल स्टोन साबित होगी फिल्म ‘आइसक्रीमÓ

 सफलता का माइल स्टोन साबित होगी फिल्म ‘आइसक्रीमÓ

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर यूं तो अन्र्तराष्ट्रीय फलक पर पर्यटकों का पसंदीदा शहर है लेकिन अब यह फिल्म मेकर्स के लिए भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। इन दिनों जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में फिल्म ‘आइसक्रीमÓ की हुई शूटिंग काफी चर्चा में है। रेड लेपार्ड प्रोडक्शन्स एण्ड सिल्वर गैरेज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘आइसक्रीमÓ का मुहुर्त क्लैप ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला ने किया था। इस फिल्म को डॉक्टर अनीता पेसवानी व विकास प्रजापति ने प्रोड्यूस किया हैं।

अब तक कई राजस्थानी फिल्मों व दूरदर्शन के लिए छोटे बड़े कई सीरीयल्स को शूट कर चुके तथा इस फिल्म के डीओपी विकास सक्सेना ने फिल्म के बारे में बताया कि, यह फिल्म हमारे लिए तथा इसमें काम करने वाले सभी लोगों के लिए भारतीय सिनेमा इतिहास में अपनी जगह पक्की करने के सुनहरे अवसर के रूप में काम करेगी। यह ऐसी फिल्म होगी जो अपने कथानक और फिल्मांकन के लिए लम्बे समय तक याद रखी जाएगी।
फिल्म के डायरेक्टर निकी बत्रा हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर की प्रसिद्ध निम्स यूनिवर्सिटी में हुई है। शूटिंग में प्रो. बलबीर सिंह तोमर तथा डॉ. स्वर्णलता पांचाल ने पूरी रूचि दिखाते हुए अपना पूरा सहयोग दिया है। यह हिन्दी फिल्म इस वर्ष के अंत तक रिलीज होगी। फिल्म में अरमान तहिल, कमाल मलिक, अनमोल वर्मा, वीरेन सिंह, हेमांगिनी काज, भावना रोकड़े, आरती मिश्रा कृष्णा इन्दु तथा कासनी सिंह ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। लाइन प्रोड्यूसर पिंक सिटी फिल्म प्रोडक्शन हेड लोकेश शर्मा ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। फिल्म के डीओपी विकास सक्सेना ने उम्मीद जताई है कि, फिल्म दर्शकों की अपेक्षा पर पूरी तरह से खरी उतरेगी तथा हिन्दी फिल्म सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाने में सफलता हासिल करेगी। विकास सक्सेना डायरेक्टर निकी बत्रा द्वारा निर्देशित दो फिल्मों, ‘देवी एक मांÓ तथा ‘राजा राजस्थानीÓ की शूटिंग भी सफलता पूर्वक कर चुके हैं तथा इन फिल्मों में इनके काम को काफी सराहना मिली है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post