डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
श्रीनारायणदास जी महाराज के जन्मदिवस पर किया रक्तदान
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
पद्मश्री नारायणदास महाराज के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को त्रिवेणी धाम स्थित श्रीकृष्ण यादव धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री खोजीपीठाधीश्वर श्री रामरिछपाल दास जी, सियारामदास जी, पुजारी रघुनंदन दास, श्रीबनारसीदास द्वारा रक्तदान शिविर का पद्मश्री नारायणदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ शुभारंभ कर कहा कि रक्तदान से बड़ा सेवा और पुण्य के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। परमात्मा ने मनुष्य को धरती पर धर्म एवं सेवा के लिए भेजा है। मनुष्य को पीडि़त एवं जरूरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं ने जिस उत्साह के साथ रक्तदान किया है, वो सराहनीय है। उनके रक्त की एक-एक बूंद जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए काम आएगी।
इस मौके पर श्रृद्धालुओं ने मंदिर में महाराज श्रीनारायण दास के दर्शन पूजा पाठ रक्तदान किया। डॉ. अंजनी कुमार शर्मा, वैद्य भरतकुमार शर्मा, रामबालक दास, प्रभूदास ने रक्तदान के लिए श्रृद्धालुओं को प्रेरित किया। पुष्पा देवी मैमोरियल ब्लड बैंक द्वारा 357 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तसंग्रहण टीम प्रभारी रवि कुमावत, संजय शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से रक्तसंग्रहण करना शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। रेनवाल थानाधिकारी कैलाश चंद मीना, त्रिवेणी चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार यादव, रानी रतना कुमारी महेश शर्मा ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर तथा रैनवाल थानाधिकारी ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर महिला श्रृद्धालु भी रक्तदान करने में आगे रही। मंदिर साध्वी संतचरण, पूनम शर्मा, सैपाली सोनी, पिंकी शर्मा ने भी रक्तदान किया।