डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
ओएलएक्स पर ठगी में आने वाली रकम को फर्जी बैंक खाता खुलवाकर 17 लाख रूपये निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
स्थानीय थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी कर आने वाली राशि को फर्जी बैंक खाता खुलवा कर 17 लाख रुपए निकालने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है और अन्य ठगी की वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना है।
जुरहरा थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल 2021 को गुरविन्दर सिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति रायसिक्ख निवासी सहसन थाना जुरहरा ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, मुझसे हमारे गांव के सब्बीर पुत्र रजाक जाति मेव निवासी सहसन ने करीब एक वर्ष पहले कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के तहत 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिलवा दूंगा, तुम अपना बैंक में खाता खुलवा लो।
मेरे कम पढ़ा-लिखा होने के कारण सब्बीर ने मुझे अपनी बातों में फंसा लिया और मुझे जुरहरा पीएनबी बैंक के पास ई-मित्र पर ले आया और मेरा खाता खुलवा दिया। उस खाते को खुलवाने का फोर्म सब्बीर ने ही भरा था व उसमें उसने अपना मोबाइल नम्बर डाल दिया।
थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच के दौरान प्रार्थी के बताये बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की गई। जांच से आरोपी सब्बीर पुत्र रजाक जाति मेव उम्र 30 साल निवासी सहसन थाना जुरहरा द्वारा धोखाधड़ी से ग्रामीण लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके खातों में फर्जी कागजातों से ली गई सिम का नम्बर उन बैंक खातों में डालकर ओ.एल.एक्स. पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के पैसे 20 प्रतिशत कमीशन पर बैंक खाते में डलवाकर ठगी करना पाया गया।
प्रकरण में वर्णित बैंक खाते में खाता खुलने के दो माह के अन्दर करीब 17 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है जो अलग-अलग नेफ्ट आई.डी. द्वारा होना पाया गया है। इस खाते को क्राईम ब्रांच भोपाल म.प्र. द्वारा फ्रीज कराया गया है। उक्त मामले में हैड कांस्टेबल मानसिंह व पुलिस टीम द्वारा आरोपी सब्बीर पुत्र रजाक जाति मेव उम्र 30 साल निवासी सहसन थाना जुरहरा गिरफतार किया गया है।