डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
देश में कब, कहां होगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
नई दिल्ली। देश भर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित हो रही हैं।
सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से 10 जून 2021 तक आयोजित करेगा तथा इनके परिणाम 15 जुलाई 2021 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी से
बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 17 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी वहीं दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड तारीखों का इंतजार
उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक छात्र इन एग्जाम्स में शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल मई में हो सकती हैं।
एमपी बोर्ड की दो बार होंगी परीक्षाएं
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार दो बार होंगी। पहली बार की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक होगी, वहीं दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी।
झारखंड में 9 मार्च से परीक्षाएं
झारखंड में 9 से 26 मार्च, 2021 तक कक्षा -10 (मैट्रिकुलेशन) और कक्षा -12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल में 4 मई से परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन 4 मई, 2021 से करेगा।
महाराष्ट्र में 15 अप्रैल के बाद
महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल और मई में हो सकती हैं। 15 अप्रैल के बाद 12वीं और 1 मई के बाद एसएससी की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।
ओडिशा में 3 मई से परीक्षाएं
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षाएं 3 मई से 15 मई तक आयोजित करेगा। वहीं काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) 12 वीं की परीक्षाएं 15 मई से 11 जून के बीच आयोजित करेगा।
असम में 11 मई से परीक्षाएं
असम में दसवीं की परीक्षा 11 मई से जबकि एएचएसईसी यानि 12वीं की परीक्षा 12 मई से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही रिजल्ट की घोषणा भी क्रमश: 7 और 30 जुलाई को की जाएगी।