अनाथों को स्वेटर एवं कम्बल वितरण

 अनाथों को स्वेटर एवं कम्बल वितरण

उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
अनाथ बच्चों, अनाथ वृद्धजन एवं मानसिक रोगी को स्वेटर व कम्बल वितरण किया जा रहा है। यह पहल आदिवासी समाज की जाजम मंच से शुरू हुई जिसका नाम है ‘एक पहल मानव सेवाÓ इस आधार पर सम्भाग उदयपुर में यह पहल चलाई जा रही है।
समाज की जाजम के संरक्षक नारायण कलासुआ के नेतृत्व में व समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से व सभी के तन मन धन के सहयोग से शुरू हुई है। इस पहल में पंचायत कानुवाडा निवासी देवी लाल अध्यापक अभी तक के सबसे बड़े भामाशाह रहे हैं जिन्होने दस हजार रू. का सहयोग किया है। साथ ही लसाडीया पूर्व प्रधान कन्हैयालाल, ऋषभदेव सरपंच मनीष अहारी, पूर्व पंचायत समिती सदस्य ऋषभदेव राकेश कलासुआ इन तीनो ने पांच पांच हजार रूपए का सहयोग किया एवं छोटे भामाशाह के अल्प सहयोग से यह पहल पहली बार बड़े स्तर पर चल रही है।
यह पहल तीन जनवरी से शुरू हुई है जो निरन्तर जारी है। इस पहल द्वारा अभी तक 300 अनाथों को लाभान्वित किया जा चुका है एवं आगे लगभग 50 अनाथ के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कम्बल पहुंचाई जा रही है। इस पहल में बड़े भामाशाह और आगे आएंगे ऐसी आशा है।
इस पहल में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बढ़-चढकर काम कर रहे हैं जिसमेंं राहुल खराडी, ओम भगोरा, गणेश खराडी, पुष्कर गोराणा, भंवर मसार, भेरू लाल, मुकेश अहारी, जीत, राकेश मीणा, कमलेश, चेतन कलासुआ, उमेश खराडी, सुरेन्द्र कलासुआ, यश कटारा, पप्पु खराडी, प्रभु लाल, राजेश, शंकर निनोमा तथा विकास आदि हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post