डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
संत के सानिध्य से खतरनाक डाकू बना समाजसेवी
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
भिंड जिले के मोस्ट वांटेड एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 40 हजार के इनामी रहे तीन हत्याओं सहित हत्या के प्रयास लूट अपहरण के 35 प्रकरणों के आरोपी संतोष चौहान उर्फ ओमप्रकाश दास महाराज त्रिवेणी धाम के श्रीरामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में सवा करोड़ गायत्री मंत्र का अनुष्ठान एवं सैकड़ों गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन करने के बाद अब संत एवं राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके हैं।
समाज सेवा और गायों की सेवा करने के कारण संतोष चौहान राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। संतोष चौहान वर्तमान में मध्यप्रदेश भिंड जिले के लहार नगर में अपनी निजी जमीन में मां गायत्री गोशाला खोलकर चौबीसों घंटे गौ माता की सेवा करते हैं। संतोष चौहान ने यहां अपनी कृषि भूमि की 15 बीघा निजी जमीन में मां गायत्री गौशाला बनाई है।
अब तक संतोष चौहान अपनी गौशाला में दो सौ अधिक से बीमार घायल गायों को लाकर और उनका उपचार करवाकर स्वस्थ कर चुके हैं। संतोष चौहान कहते हैं कि गो सेवा से श्रेष्ठ कोई दूसरी ईश्वर की उपासना नहीं है। आपको बता दें कि, त्रिवेणी धाम में रहकर कठोर तप करके हजारों लोगों को गायत्री उपासना का विधान बताकर लाभान्वित करने वाले संतोष चौहान उर्फ ओम प्रकाश दास महाराज को न्यायालय ने सभी 35 प्रकरणों में दोषमुक्त कर दिया था।
संतोष इसे मां गायत्री की कृपा, सवा करोड़ गायत्री मंत्र जाप एवं सैकड़ों गायत्री महायज्ञ का पुण्य मानते हैं और सभी को मां गायत्री की उपासना, गौ माता की सेवा का संदेश देते रहते हैं। गोसेवा के साथ संतोष दीन दुखी मानवों की सेवा के कार्य भी व्यापक स्तर पर निरंतर चलाते रहते हैं।