डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
दिव्यांग स्नेककेचर को मिला स्नेक किट एवं हेलमेट
उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
राजस्थान आदिवासी संघ जिला ईकाई कार्यकारिणी की पहल से लगातार जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलती जा रही है। यह टीम ऐसे लोगों के लिए साक्षात ईश्वर की भूमिका निभा रही है। इस टीम ने पंचायत उमरडा के दिव्यांग स्नेक केचर देवी लाल मीणा को स्नेक किट एवं हेलमेट देकर एक ओर पहल की है।
देवी लाल के हौसले को पंख की जरूरत थी क्योंकि देवीलाल सांप पकडऩा तो सीख गया लेकिन आर्थिक तंगी के कारण स्नेक किट लाने में असमर्थ था। यह जानकारी राजस्थान आदिवासी संघ को मिली थी। देवीलाल ने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर घरों में जाकर सांप पकड़े हंै। अभी तक 500 से अधिक जहरीले व बिना जहरीले सांप पकड़ चुके हैं।
स्थानीय पंचायत के माता जी के प्रांगण में बैठक कर देवीलाल को किट दिया गया। इस बैठक में स्थानीय लोगों के साथ पंचायत के प्रथम नागरिक सरपंच हीरालाल भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हमारी पंचायत में ऐसी प्रतिभा है जो हमारे लिऐ गर्व की बात है, पंचायत की ओर से जो भी बन पड़ता है सहयोग करेंगे।
संघ के अध्यक्ष नारायणलाल कलासुआ ने प्रशासन से जो भी सुविधा मिल सकती है वो दिलाने के लिए पूरी टीम प्रयास करेगी यह आश्वस्त किया है। बैठक में राजस्थान आदिवासी संघ से जिला ईकाई अध्यक्ष नारायण लाल कलासुआ, मुकेश अहारी, भंवर मसार, चेतन कलासुआ, राजेन्द्र मीणा, उमेश मीणा, जीत मीणा, कमलेश मीणा, बाबू लाल वडेरा, यश कटारा एवं स्थानीय पंचायत से हीरालाल सरपंच, गणपत लाल, शंकर महाराज, जगन्नाथ मीणा आदि मौजूद थे।