श्री कृष्णा कल्याण सेना ने विश्व हिंदी दिवस मनाया

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
10 जनवरी 2021 को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मलेन हुआ था जिसके बाद हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है साथ ही बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। दुनिया में करीब 63.7 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं। आज विश्व हिंदी दिवस है इसलिए श्री कृष्णा कल्याण सेना के तत्वावधान में श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंचधाम राजपुर में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें युवक युवतियों ने हिंदी में काव्य पाठ, गीत के माध्यम से हिंदी के कवि एवं लेखकों को याद किया।
इस अवसर पर नरेश बांसड, जनक कंसारा, लक्ष्यराज सिंह झाला, ऋतिक वैरागी, मयूर कलाल, ऋतिक बांसड, प्रवेश कलाल, जतिन कंसारा, रोनक टेलर, बिट्टू वैष्णव आदि युवाओं ने हिंदी भाषा पर अपने अपने विचार रखे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post