श्री कृष्णा कल्याण सेना ने भारतीय विजय दिवस मनाया

 श्री कृष्णा कल्याण सेना ने भारतीय विजय दिवस मनाया
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार। भारतीय विजय दिवस के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर 2020 को श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में युवाओं ने शहीद स्मारक पार्क डूंगरपुर में पुष्प अर्पित कर विजय दिवस मनाया। संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि 16 दिसंबर वो दिन है जब भारत ने अपनी वीर सेना के बल पर न सिर्फ पाकिस्तानी सेना को घुटनों के बल ला दिया था बल्कि दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का उदय कराने में भी बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उस देश को आज बांग्लादेश के नाम से जानते हैं। बांग्लादेश पहले पाकिस्तान का हिस्सा था जिसे पूर्वी पाकिस्तान कहते थे जिसे भारत ने जंग में जीत हासिल कर उसे मुंह तोड़ जवाब दिया था। इसी उपलक्ष्य में आज श्री कृष्णा कल्याण सेना डूंगरपुर मेवाड़ द्वारा युवाओं ने शहीद पार्क में भारत माता की जयघोष के साथ विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर रौनक टेलर, नरेश बांसड, जनक कंसारा, मयूर कलाल, ऋतिक बांसड, प्रवेश कलाल, देव कलाल आदि युवाओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर विजय दिवस मनाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post