श्री कृष्णा कल्याण सेना ने मनाया भारतीय सेना दिवस

 श्री कृष्णा कल्याण सेना ने मनाया भारतीय सेना दिवस

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में 15 जनवरी को युवाओं ने शहीद पार्क में शहीदों को नमन कर भारतीय सेना दिवस मनाया।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्तां को बयान करता है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली में सेना मुख्यालय के साथ-साथ देश के कोने कोने में शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
इसी उपलक्ष्य में श्री कृष्णा कल्याण सेना द्वारा शहीद पार्क डूंगरपुर में युवाओं ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर मातृ भूमि के शहीद हुए भारतीय जवानों को नमन श्री श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को नमन किया।
इस अवसर पर श्री कृष्णा कल्याण सेना के नरेश बाँसड, जनक कंसारा, लक्ष्यराज सिंह झाला, मयूर कलाल, प्रवेश कलाल, जतिन कंसारा, ऋतिक बाँसड, रोनक टेलर, नीलेश खटीक, ईशान वैष्णव, प्रथम प्रजापत, देव बाँसड आदि कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर भारतीय सेना दिवस मनाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post