डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
श्री श्याम मित्र मंडल ने पुलिस टीम का किया सम्मान
पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सराहनीय सेवा देने वाले और पुष्कर के निकट एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर 60 घंटे के अंदर चार्जशीट देने वाली पुलिस टीम का प्रतिदिन विभिन्न संस्थानों संगठनों और समाज द्वारा सम्मान किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत गुरुवार को श्याम मित्र मंडल द्वारा सीआई राजेश मीणा और उनकी टीम का भव्य सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल पुष्कर के मुरारी वैष्णव, भानु पाराशर, विकास पाराशर, लाभांशु वैष्णव, मोहित सेन, विनी देवड़ा, महावीर सेन तथा अमर चन्द राजपुरोहित मौजूद थे।