डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
स्व. कैलाश चन्द्र सैनी की पुण्यतिथि पर राजकीय विद्यालय में पौधरोपण किया
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रा कॉलोनी बड़ोदिया में स्व. कैलाश चन्द्र सैनी वार्ड नंबर 6 ढाणी मेघावाली शाहपुरा की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में परिजनों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 25 पौधे लगाये।
पौधे की सुरक्षा के लिए चारों ओर जाल भी लगाये। स्व. कैलाश चन्द्र सैनी की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी मंजू देवी, पुत्र देवेन्द्र सैनी, डाक्टर रवि सैनी, पुत्री मनीषा सैनी एवं परिवार के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय विकास समिति सदस्यों एवं विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह परिवार का सम्मान कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।