स्वयं सहायता समुह ने मिलकर असहाय परिवार को किया सहयोग

 स्वयं सहायता समुह ने मिलकर असहाय परिवार को किया सहयोग

सेमारी (उदयपुर), हीरालाल।
कानपुर गांव की महिलाएं एक ऐसे परिवार की मददगार बनी जिस घर में पत्नी विमला केपति मणीलाल की 1 साल पहले ही मौत हो गयी और अभी थोड़े दिन पहले उनकी एक लड़की की मौत हो गयी और उस परिवार में विमला देवी का सहारा कोई नहीं बचा।
विमला की इस दयनीय स्थिति को देखकर स्वयं सहायता समुह की 120 महिलाओं ने समूह की राशि इक_ी कर के उस महिला को कानपुर के सरपंच विरेंद्र मीणा की उपस्थित में दी। कानपुर गांव की महिलाओं ने यहां समूह चलाकर ऐसे कई परिवारों के घर में रोशनी जलायी है।
समूह को आगे बढ़ाने में तेजपाल धर्म पत्नी गोरी देवी ने महिलाओं को समूह के बारे में जानकारी देकर ऐसे 11 समूह सगंठन बनाये जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का और गरीब परिवारों की सहायता कर के उस परिवार को साथ में लेकर आगे बढ़ाने का नेक काम कर रही हैं। ऐसी प्रतिभाशाली महिलाओं को सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलना चाहिए।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post