सत्तू सरपंच व पांतली के एक दर्जन युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

 सत्तू सरपंच व पांतली के एक दर्जन युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
ग्राम पंचायत सत्तु सरपंच काली देवी कटारा सहित ग्राम पंचायत पांतली के राकेश परमार, सुखलाल परमार, जिग्नेश परमार, नरेश परमार, नानूराम परमार, भगवती परमार, सोमेश्वर परमार, जितेन्द्र परमार, जगदीश परमार, पंकज परमार, साहिल परमार, प्रकाश परमार सहित एक दर्जन युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के निवास पर जाकर ली जिनको भगोरा ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष वल्ल्भराम पाटीदार, प्रधान लक्ष्मण कोटेड, जिला महामंत्री मनोज पाटीदार, जिला प्रवक्ता सुखदेव यादव, राजीव ब्रिगेड संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना, सरपंच खेमपुर लक्ष्मी अहारी, वार्ड पंच बहादुर खराड़ी, बाबूलाल ननोमा, शांतिलाल कटारा, रमेश पटेल, मानसिंह पचलासा, विशाल जोशी, पवन पाटीदार तथा दौलतराम खराड़ी आदि मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post