डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
मठ मन्दिर की सफाई के साथ सम्भाला कार्यभार
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार। अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिग्नेश वैष्णव ने डूंगरपुर जिलाध्यक्ष बनते ही अपनी कमान सम्भालते हुए प्रदेश के निर्देशन अनुसार डूंगरपुर के मठ मन्दिरों का निरीक्षण कर सफाई, रंग रोगन एवं देख रेख का कार्य शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि प्रदेश कार्यकरणी ने जो हिंदू धर्म रक्षा, गोरक्षा व मातृ शक्ति की रक्षा का जो दायित्व दिया है उसमें वो कहीं चूक नहीं करेंगे, अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के साथ डूंगरपुर जिले में जन जागरण, धर्म रक्षा का कार्य करेंगे। जिसके साथ ही डूंगरपुर के प्राचीन मंदिरों में सफाई का कार्य प्राम्भ कर बताया कि धर्म से जोडऩे वाले मठ मन्दिरों का निरीक्षण कर उनकी साफ -सफाई, रंग – रोगन कर उन्हें स्वच्छ सुंदर बनाएंगे। साथ ही जिग्नेश वैष्णव ने सफाई में जुड़ी पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया जो निरन्तर उनके सहयोग में रहती है।
इस अवसर पर संजय यादव, लक्ष्यराज सिंह झाला, जनक कंसारा, मयूर कलाल, ऋतिक बांसड, प्रथम प्रजापत, नरेश बांसड, आशीष तम्बोली आदि मौजूद रहे जिन्होंने सफाई क्षेत्र में अपना योगदान दिया।