डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
छत्रपति शिवाजी जयंती पर नमन
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
19 फरवरी 2021 छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के नेतृत्व में युवाओं ने शिवाजी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाई।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने शिवाजी महाराज के जीवन का परिचय देते हुए बताया कि शिवाजी महाराज हमारे लिए आदर्श है आज की युवा पीढ़ी सिर्फ आधुनिक उपकरणों में उलझ कर रह गई है लेकिन हमारे पूर्वजों ने किस तरह बलिदान देकर हमारे देश को आजाद किया इसका बोध नहीं करना चाहते। हमारी संस्कृति पिछड़ रही है इसे सही मार्ग पर लाने के लिए शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप जैसे युग पुरुषों की जीवनी का अध्ययन अति आवश्यक है। इसी उपलक्ष्य में डूंगरपुर हाउसिंग बोर्ड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जन्म जंयती मनाई गई।
इस अवसर पर नरेश बांसड, जनक कंसारा, नरेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, किट्टू, यश, मिशी, दिया, कृष जोशी, दिव्या रोत, हर्ष, भव्य, सौम्या, कीनल, रिद्धि तथा रोहानी सहित नन्हे बालकों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती मनाई।