डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सैनी समाज नगरपालिका कार्यकारिणी का विस्तार
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
नगर पालिका क्षेत्र की सैनी समाज कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध निर्वाचित सैनी समाज अध्यक्ष रमेश सैनी ने रिटायर्ड अध्यापक विद्याधर सैनी की अध्यक्षता में विस्तार किया। एडवोकेट रामनिवास सैनी ने संस्था का रजिस्ट्रेशन करने की बात रखी। मदनलाल सैनी एसआई ने सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने पर अपने विचार रखे। करणी राम सैनी ने महीने में एक बार बैठक रखने का प्रस्ताव रखा।
अध्यक्ष रमेश सैनी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा की तथा कार्यालय का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने 61 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है जिनमें संरक्षक-11, उपाध्यक्ष-4, महासचिव-1, सचिव-11, कोषाध्यक्ष-1, संगठन महामंत्री-2, संगठन मंत्री-10, सांस्कृतिक सचिव-2, विधि सलाहकार-3, सलाहकार-3, मीडिया प्रभारी-2, प्रवक्ता-1, सोशल मीडिया प्रभारी-3 सहित संगठन में अन्य पदों पर भी नियुक्ति प्रदान की गई।
इस दौरान मुकेश कुमार पार्षद, मोहनलाल, राकेश जमालपुरिया, श्याम लाल सैनी पार्षद व नेता प्रतिपक्ष, कैलाश चंद, सुनील कंपाउंडर, पीसी कटारिया, चोरे लाल सैनी, जोगेंद्र सिंह, पवन तंवर, सौरभ, कमलेश, नितेश, शिवराम, मदनलाल, शिवकरण, जगदीश प्रसाद, सुमेर सिंह, मुकेश कुमार, दिनेश, रामनिवास बबेरवाल, एड. रामनिवास सैनी, लालचंद सैनी युवा नेता, बुधराम, हरिद्वारी, एड. लक्ष्मण, केशर देव, बाबूलाल, रामलाल, भगवानाराम, नितेश सैनी युवा नेता, सुशील, गिरधारी लाल, गोपाल, रामदेव, बंटी, जेपी सैनी निदेशक रीजनल कॉलेज, मोतीलाल, रामकरण सामाजिक कार्यकर्ता, महावीर, रामस्वरूप, डॉ. मुकेश बागड़ी, बीएल सैनी, विजेंद्र,विश्वेशर लाल सैनी पूर्व चेयरमैन, हर्षाराम सैनी ठेकेदार, मदनलाल रिटायर्ड एसआई, नागरमल पूर्व अध्यक्ष, शिवकरण, गंगाधर, माधुराम, महेंद्र कुमार, सीताराम रिटायर्ड अध्यापक सहित सैनी समाज संगठन कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी, प्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे।