डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
हिन्दू नववर्ष पर घर घर भगवा पताका वितरण
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल को नगर परिषद डूंगरपुर एवं श्री कृष्णा कल्याण सेना डूंगरपुर मेवाड़ द्वारा घर घर भगवा पताकाएं वितरित की गई।
श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2078 हिन्दू नव वर्ष के आरम्भ होने पर नगर परिषद के नेतृत्व में श्री कृष्णा कल्याण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवा पताकाएं बांधी गई। सभापति एवं उप सभापति द्वारा शहर को जगमगाती रोशनी से सजाया गया है। हिन्दू नववर्ष पर पूरे शहर को भगवामय किया गया है।
श्री कृष्णा कल्याण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में भगवा पताकाएं लगायी गई। साथ ही प्रत्येक घर घर पर भगवा पताका वितरित करते हुए हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही लोगो से अपील की गई कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सांकेतिक कार्यक्रम करें।
इस अवसर पर श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव, ऋतिक बांसड, रौनक टेलर, संजय यादव, अजय बाँसड, नाइस सोलंकी, अजय बाँसड आदि कार्यकर्ताओं ने भगवा पताका वितरित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी।