डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
साधु ने बंदर को गोली मारी
पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
जोधपुर घाट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में रहने वाले साधु ने एयर गन से काले मुंह के बंदर को गोली से मारा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर। घटना के बाद साधु मौके से फरार हो गया। पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सभी ने तीखे शब्दों में घटना की निंदा करते हुए साधु को सख्त से सख्त सजा दिलवाने मांग की। साधु का नाम राजेंद्र नाथ उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है जो गोरखनाथ मंदिर में पिछले दस बारह दिनों से रह रहा था।