पंचायतों में पिछले कई सालों में कितना क्या हुआ विकास जनता देगी जवाब

 पंचायतों में पिछले कई सालों में कितना क्या हुआ विकास जनता देगी जवाब

पिछले 5 सालों में भगवान भरोसे हुए पंचायतों में विकास कार्य
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में अगले महीने सरपंचों के चुनाव होने हैं। सरपंचों के चुनाव लडऩे वाले दावेदार अभी से अपने चहेतों के घर-घर जाकर वोटों के लिए गोटी फिट करने में लगे हुए हैं लेकिन गांव की जनता इस बार सोच समझकर वोट देने के मूड में है क्योंकि जनता को इस बात का भलीभांति मालूम है कि पिछले कई वर्षों से पंचायतों में कितना क्या विकास कार्य हुआ।
इतना तो तय है कि इस बार के पंचायत चुनाव में गांव की जनता नेताओं के लोक लुभावने वादों में फंसने वाली नहीं है क्योंकि उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में सड़कें तो बनी लेकिन अब तक टूट कर बिखर चुकी है रोशनी का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। पीने का पानी भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है काफी दूरदराज से गांव के लोग पीने का पानी लाते हैं या फिर महंगे भाव के टैंकर डलवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
भले ही सरपंचों की दावेदारी जताने वाले अपने चहेतों के घरों पर दस्तक देने लग गए हैं लेकिन इतना भी तय है कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के इर्द-गिर्द विकास का मुद्दा ही घूमता हुआ नजर आएगा। आगामी सरपंच पद के दावेदारों ने भले ही भाग दौड़ शुरू कर दी लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है। पंचायतों में अधूरे पड़े विकास कार्य आने वाले नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए कहीं गले की फांस ना बन जाए क्योंकि इस बार के पंचायत चुनाव में विकास का मुद्दा दावेदारों के इर्द-गिर्द ही घूमता हुआ नजर आएगा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post