सरकारी स्कूल में टॉपर व शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले बच्चों का किया सम्मान

 सरकारी स्कूल में टॉपर व शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले बच्चों का किया सम्मान

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघोली में कला वर्ग में 12 वीं कक्षा में टॉपर व शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि इस विद्यालय में पहली बार 12 वीं कला वर्ग की प्रियांशी बंसल ने उदयपुरवाटी के आस-पास के गांव में सर्वाधिक 91.60 अंक लाकर गांव का नाम व तहसील का नाम रोशन किया है और इसी के साथ शत प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम भी रोशन किया उन बच्चों को बुधवार को स्कूल में माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया और मिठाई बांटकर बच्चे और परिजनों का मुंह मीठा करवाया। इस दौरान व्याख्याता मुकेश सैनी, मदनलाल कुमावत, बनवारी लाल मौर्य, अशोक मीणा, प्रेमचन्द, विकास जांगिड सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम आदि थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post